पुलिस सिस्टम को समझने बच्चे आए कोतवाली
शहडोल। थाना कोतवाली में स्कूली बच्चों ने पहुंच कर पुलिसिंग सिस्टम को जाना। स्कूल से आए हुए छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने विभागीय कार्य संबंधी जानकारी दी। जिसमें उन्होने आरक्षक से लेकर टीआई तक के पद पर बैठे हुए व्यक्ति के कार्य प्रणाली को विस्तृत रूप से समझाया। बच्चों को उन्होने यह भी बताया कि अपराधों से संबंधित रिकार्ड कैसे बनाए जाते हैं और उनके रखने का तरीका क्या होना चाहिए। इसके साथ ही अपराधी को कहां रखा जाता है यह भी दिखाया। इसी प्रकार इन स्कूली छात्रों को श्री द्विवेदी ने अपराधमुक्त जीवन जीने की सीख भी दी। बच्चों के कोतवाली भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह था कि बच्चे अपराधों की जानकारी रखें और उनसे सतर्क रहते हुए खुद का बचाव कर सकें तथा समय पर मदद ले सकें।