दिल्ली सिंहासन पर आप के अरविंद केजरीवाल की हैट्रिक

आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद पर मुख्यमंत्री पद की हैट्रिक लगा दी है । आज उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि ये मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत है । उन्होंने खुद को दिल्ली का बेटा बताते हुए दिल्ली को आशीर्वाद देने शपथग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया । रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में हजारों लोग उऩ्हें देखने और सुनने पहुंचे थे । रामलीला मैदान एक बार फिर अन्ना के आंदोलन की झलक दे रहा था । अरविंद केजरीवाल के साथ 6 मंत्रियों मनीष  सिसोदिया , गोपाल राय , सत्येंद्र जैन , कैलाश गहलोत , इमरान हुसैन , और राजेंद्र पाल गौतम ने भी शपथ ली । इस अवसर पर केजरीवाल ने हम होंगे कामयाब गाना भी गाया और लोगों से उसे दोहराने को कहा ।