देश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज जिले से सागर की ओर जा रहे थे। जब मंत्री श्री राजपूत यहा से गुजर रहे थे कि ग्राम पुरेनहाऊ के पास सड़क दुर्घटना मे घायल तीन लोगो को देखकर अपना वाहन रूकवाया और इन सबको अपने वाहन मे लेकर वे अस्पताल पहुँचे और सीबीएमओ डाँ राय से चर्चा की और घायलों के उपचार के समुचित दिशा निर्देश दिये। इस सबंध मे डाँ राय ने बताया कि तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और वे देखरेख के लिए अभी अस्पताल मे ही हैं। यहा से राजस्व एवं परिवहन मंत्री अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो गये।
घायलों को लेकर अस्पताल पहुँचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत