कभी आपने ध्यान दिया है कि आपके नन्हे छोटे बेजुबान बच्चे सबसे ज्यादा रिमोट को मुंह में लेते हैं. आपको लगता है कि बच्चों को खुश और शांत रखने के लिए रिमोट देने से आसान तरीका कुछ नहीं. लेकिन ये खबर आपके इस आदत को पूरी तरह से बदल देगी. एक ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि टीवी रिमोट घर का ऐसा सामान है जो सबसे ज्यादा गंदा और बैक्टीरिया से भरा होता है. घर में ज्यादातर बीमारियां एक दूसरे में इसी की वजह से फैलती है.
टॉयेलट शीट से 20 गुना ज्यादा होता है संक्रमित
ब्रिटेन की संस्था एससीएस (ScS) ने अपने शोध में पाया है कि पूरे घर में रिमोट ही एक ऐसा सामान है जो सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस से संक्रमित होती है. घर के टॉयलेट की मुकाबले टीवी रिमोट 20 गुना ज्यादा गंदा होता है. शोध करने वाले डेल गिल्सपी का कहना है कि टीवी रिमोट में बैक्टीरिया, इस्ट और मोल्ड की मात्रा सबसे ज्यादा पाई गई है.
ये चीजें भी होते हैं टॉयलेट से ज्यादा गंदे
ब्रिटेन के लगभग 2000 घरों में किए गए शोध में मिला है कि ड्राइंग रुम और बेड रुम के कार्पेट और बाथरूम में भी भारी मात्रा में बैक्टीरिया पाया जाता है. इसके अलावा दरवाजों के हैंडल भी काफी संक्रमित रहते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि रिमोट में इतनी मात्रा में बैक्टीरिया मिलना काफी गंभीर मामला है. दरअसल घर में रहने वाले सभी लोग रिमोट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इससे भी गंभीर बात ये है कि घर में बच्चे रिमोट को ही सबसे ज्यादा मुंह में डालते हैं. इसी कारण बच्चे ज्यादा बीमार होते हैं.